जमशेदपुर. रंजीत मार्डी की हैट्रिक गोल की मदद से टाटा मोटर्स की टीम ने जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीग में स्पोर्टिंग क्लब जमशेदपुर को 3-0 से हराया. टेल्को स्थित सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में खेले गये इस मैच में जीत के हीरो टाटा मोटर्स के स्ट्राईकर रंजीत मार्डी रहे. उन्होंने मैच में हैट्रिक गोल किये. रंजीत ने मैच के 11वें मिनट, 37वें मिनट व 64वें मिनट में गोल दागे. टाटा मोटर्स के रोहित तिग्गा को रेफरी ने 40वें और दिनेश हेंब्रम को 56वें मिनट में रेफरी ने चेतावनी दी. गुरुवार को सुमंत मूलगावकर स्टेडियम में आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब व क्लासिक एट नरवा की टीम के बीच मुकाबला खेला जायेगा. यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

