जमशेदपुर. टाटा स्टील की टीम ने जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के एक मैच में दलमा टाईगर को 3-0 से मात दी. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में गुरुवार को खेले गये इस मैच में टाटा स्टील की टीम ने शानदार शुरुआत की. मैच के 7वें मिनट में विकास नायक ने और 8वें मिनट में राहुल मुखी ने गोल करते हुए टाटा स्टील को मुकाबले में 2-0 की बढ़त दिला दी. 12वें मिनट में आसमां हेंब्रम ने गोल दागकर टाटा स्टील को मुकाबले में 3-0 को अजेय बढ़त दिला दी. जीत हासिल करने वाली टाटा स्टील को कुल तीन अंक मिले.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

