जमशेदपुर. टाटा स्टील की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएसए प्रीमियर डिवीजन फुटबॉल लीग के सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सोमवार को खेले गये जेएसए प्रीमियर डिवीजन लीग के एक मुकाबले में टाटा स्टील की टीम ने क्लासिक एट फुटबॉल क्लब नरवा को 8-2 से मात दी. टाटा स्टील की जीत के हीरो विकास नायक रहे उन्होंने हैट्रिक सहित कुल चार गोल किये. विकास नायक ने मैच के 57वें, 60वें, 90 1वें और 90 2वें मिनट में गोल किये. वहीं, सुनील लोहार ने दो, आसमां हेंब्रम और संजय मांझी ने एक-एक गोल किया. वहीं, क्लासिक एट फुटबॉल क्लब नरवा की ओर से जयपाल सिंह सिरका और नरेंद्र होंहागा ने एक-एक गोल किया. जीत दर्ज करने वाली टाटा स्टील की टीम को तीन अंक मिले. टाटा स्टील की टीम इस सीजन कोच जोगेश शर्मा की निगरानी में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए अंक तालिका में टॉप पर चल रही है. इस सीजन टाटा स्टील की टीम अजेय है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

