जमशेदपुर. संजय मुर्मू द्वारा मैच के इंजरी टाइम (90 4) मिनट में किये गये एक सनसनीखेज गोल की मदद से आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग ने टाटा मोटर्स को 1-1 की बराबरी पर रोक दिया. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले गये प्रीमियर डिवीजन लीग के इस मैच के पहले ही मिनट में रोहित तिग्गा ने गोल दागकर टाटा मोटर्स को बढ़त दिला दी. निर्धारित समय 90 मिनट तक टाटा मोटर्स की टीम मुकाबले में आगे रही. इस के बाद रेफरी ने मैच में पांच मिनट इंजरी टाइम जोड़ा. अतिरिक्त सममय में आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब ने टाटा मोटर्स पर जोरदार हमला किया. 90 4वें मिनट में संजय मुर्मू ने लेफ्ट से मिले पास को गोल में बदलकर टाटा मोटर्स की जीत की उम्मीद तोड़ दी और अपनी टीम को महत्वपूर्ण एक अंक दिला दिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

