26.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jsa football league kick off from 10 june:जेएसए फुटबॉल लीग की शुरुआत 10 जून से, पांच ग्राउंड में खेले जायेंगे मुकाबले

जमशेदपुर. पूर्वी भारत का सबसे पुरानी (80 वर्ष) फुटबॉल टूर्नामेंट ‘जमशेदपुर फुटबॉल लीग’ की शुरुआत दस जून से होगी.

जमशेदपुर. पूर्वी भारत का सबसे पुरानी (80 वर्ष) फुटबॉल टूर्नामेंट ‘जमशेदपुर फुटबॉल लीग’ की शुरुआत दस जून से होगी. जेएसए फुटबॉल सब कमेटी के वर्किंग प्रेसिडेंट मुकुल चौधरी ने इसकी आधिकारिक घोषणा की. उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के तीन अलग-अलग डिवीजन में कुल 174 लीग मैच खेले जायेंगे. लगभग तीन महीने तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कुल 39 टीमें हिस्सा लेंगी. ए डिवीजन में 17, सुपर डिवीजन में 11, व प्रीमियर डिवीजन में 11 टीमें शामिल है. प्रतियोगिता के मुकाबले जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, टिनप्लेट ग्राउंड, सुमंत मुलगावकर स्टेडियम टेल्को, आर्मरी मैदान व गोपाल मैदान सहित कुल पांच स्थानों पर होंगे. लीग की शुरुआत ए डिवीजन के मुकाबले से होगी. उद्घाटन मैच दस जून को कातिन फुटबॉल क्लब व आदिवासी डेवलपमेंट एंड वेलफेयर एसोसिएशन के बीच टिनप्लेट मैदान में खेला जायेगा. वहीं, प्रीमियर डिवीजन लीग की शुरुआत 12 जून को जेएफसी रिजर्व व आदिवासी ग्रीन स्पोर्टिंग क्लब के मुकाबले से होगा. यह मैच जेआरी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होगा. सुपर डिवीजन का पहला मैच 11 जून को टिनप्लेट में ठक्कर बप्पा क्लब और क्लासिक एट के बीच होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel