जमशेदपुर. अर्बन सर्विसेज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग के फाइनल में पहुंच गयी है. गुरुवार को आर्मरी ग्राउंड में खेले गये ए डिवीजन लीग के दूसरे सेमीफाइनल में अर्बन सर्विसेज की टीम ने स्माइल क्लब को 2-0 गोल से हराया. अब अर्बन सर्विसेज का फाइनल में सामना हांसदा स्टार से होगा. यह मैच सात सितंबर को आर्मरी ग्राउंड में दोपहर तीन बजे से खेला जायेगा. इस बेहद संघर्षपूर्ण सेमीफाइनल मैच में अर्बन सर्विसेज और स्माइल क्लब की टीम पहले हाफ तक बिना किसी गोल के बराबरी पर रही. दूसरे हाफ में अर्बन सर्विसेज की टीम ने अपनी रणनीति में परिवर्तन किया और स्माइल क्लब पर ताबड़तोड़ हमले किये. 68वें मिनट में विकास सोरेन ने लेफ्ट साइड से मिले पास को गोल में बदलकर अर्बन सर्विसेज को मुकाबले में पहली बढ़त दिला दी. दुर्गा हेंब्रम ने (70 03 मिनट) में एक सनसनीखेज गोल करते हुए अर्बन सर्विसेज को मुकाबले को 2-0 की अजेय बढ़त दिला दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

