जमशेदपुर. जेएसए ए डिवीजन फुटबॉल लीग में बुधवार को ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के मुकाबले खेले गये. टिनप्लेट मैदान में डोबो संग्राम संघ व झारखंड बयार के बीच खेला गया मैच बिना किसी गोल के बराबरी पर समाप्त हुआ. इस मैच में झारखंड बयार के सुजित तियू को रेफरी ने पीला कार्ड दिखाया. वहीं, आर्मरी मैदान में हांसदा स्टार व आदिवासी रितुइ गोंडाई क्लब के बीच खेला गया ग्रुप-बी का मैच भी गोल रही ड्रॉ रहा. हांसदा स्टार के नरेश सोरेन व कुंवर सोरेन को रेफरी ने चेतावनी दी. वहीं, आदिवासी ऋतुई गोंडाई क्लब के भोला लोहार, दीपक और सुरेश कालिंदी ने रेफरी को पीला कार्ड दिखाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

