जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की मेजबानी में सोमवार से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दो दिवसीय जोगा इंटर स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत हुई. प्रतियोगिता के पहले दिन हुए सीनियर बालक 100 मीटर दौड़ में आंध्रा एसोसिएशन के अंकित खटिक चैंपियन बने. एमएनपीएस के अनिमेष दूसरे व एसडीएसएम के आदित्य रंजन को तीसरा स्थान मिला. सीनियर बालिका वर्ग के 100 मीटर दौड़ में डीएवी की सुमोना इशा विजेता बनी. आरकेएमएस की सृष्टि सिंह दूसरे और एनएमएल केपीएस की बबली कालिंदी तीसरे स्थान पर रही. जूनियर बालक 100 मीटर दौड़ में केपीएस कदमा के विश्वजीत महतो पहले, रोशन कुमार दूसरे व काशीडीह हाई स्कूल के सोमनाथ मंडल तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, जूनियर बालिका फर्राटा दौड़ में साउथ प्वाइंट की एस दत्ता पहले, कॉन्वेंट स्कूल की अर्शी मजूमदार दूसरे व स्वर्णा कुमारी तीसरे स्थान पर रही. मंगलवार को चैंपियनशिप का समापन दोपहर एक बजे होगा. इस प्रतियोगिता में 34 स्कूल के लगभग एक हजार से अधिक एथलीट हिस्सा ले रहे हैं. जोगा के उपाध्यक्ष फिरोज खान की देखरेख में आयोजित इस प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम जिला एथलेटिक्स संघ के तकनीकी पदाधिकारी भी अपना योगदान दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

