जमशेदपुर. टाटा स्टील खेल विभाग की ओर से जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित दो दिवसीय जोगा इंटर स्कूल एथलेटिक्स चैंपियनशिप बुधवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के सीनियर बालिका वर्ग में केपीएस गम्हरिया की टीम विजेता बनी. डीएवी एनआइटी उपविजेता व आरकेएमएस की टीम तीसरे स्थान पर रही. सीनियर बालक वर्ग में आंध्रा एसोसिएशन चैंपियन बना. एसडीएसएम दूसरे और एमएनपीएस को तीसरा स्थान मिला. जूनियर बालक वर्ग में केपीएस कदमा पहले स्थान पर रही. केपीएस कदमा दूसरे व ब्लू बेल्स की टीम तीसरे स्थान पर रही. जूनियर बालक वर्ग में कॉन्वेंट विजेता बना. केपीएस गम्हरिया उपविजेता व डीबीएमएस कदमा को तीसरा स्थान मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में टाटा स्टील खेल के प्रमुख मुकुल विनायक चौधरी, विन्नी भगत, जोगा के उपाध्यक्ष फिरोज खान, नीलम कुमारी, वी रामाकृष्णा, कृपाल सिंह, शुभम नायक, दिनेश रक्षित व अनिश इब्राहिम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

