19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानगो के तीन वार्डों से होगा झारखंड में जातिगत जनगणना का आगाज

झारखंड में जातिगत जनगणना के लिए बहुप्रतीक्षित प्रक्रिया का आरंभ मानगो नगर निगम से होने जा रहा है. राज्य भर में जनगणना लागू करने से पहले, मानगो नगर निगम के तीन वार्डों ( वार्ड संख्या 2, 4 और 5 ) को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुना गया है.

-मानगो से शुरू होगी जातिगत जनगणना, राज्य भर में लागू करने से पहले तीन वार्डों में पायलट प्रोजेक्टमुख्य बातें

– 10 नवंबर से 30 नवंबर तक चलेगा जनगणना का कार्य

– वार्ड-2, 4 और 5 में होगी जनगणना

– हाउस लिस्टिंग”” के बाद होगी जातिगत गणना

– 800 परिवारों पर एक प्रगणक

– 66 प्रगणक और 10 सुपरवाइजर के जिम्मे होगी जिम्मेदारी

– 3 नवंबर से 5 नवंबर तक आरवीएस एकेडमी मानगो में चलेगा प्रशिक्षण

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

झारखंड में जातिगत जनगणना के लिए बहुप्रतीक्षित प्रक्रिया का आरंभ मानगो नगर निगम से होने जा रहा है. राज्य भर में जनगणना लागू करने से पहले, मानगो नगर निगम के तीन वार्डों ( वार्ड संख्या 2, 4 और 5 ) को पायलट प्रोजेक्ट के तहत चुना गया है. मानगो नगर निगम में पायलट प्रोजेक्ट के सफल क्रियान्वयन के आधार पर ही राज्य के अन्य जिलों में आगे चलकर जातिगत जनगणना का कार्य शुरू किया जायेगा. पूर्व में मानगो नगर निगम (पूर्व में नाम मानगो अधिसूचित क्षेत्र समिति) में केवल तीन वार्ड थे. जिसे 2011 की जनगणना के आधार पर बढ़ाकर 36 वार्ड कर दिया गया है. अब इन्हीं 36 वार्डों में से तीन वार्डों को राज्य के लिए जातिगत जनगणना का मॉडल बनाने के लिए चुना गया है. यह पायलट प्रोजेक्ट झारखंड की सामाजिक-आर्थिक तस्वीर को समझने और भविष्य की योजनाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा. मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार को प्रिंसिपल चार्ज अफसर बनाया गया है. जबकि सहायक नगर आयुक्त चंदन कुमार चार्ज अफसर की भूमिका निभायेंगे.

दो चरणों में होगी जनगणना

शुक्रवार को मानगो नगर निगम कार्यालय में उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में जनगणना की तैयारियों को लेकर बैठक हुई. बैठक में तय हुआ कि मानगो नगर निगम में जनगणना का कार्य दो चरणों में होगी. पहले चरण में हाउस लिस्टिंग का कार्य होगा. जिसके बाद दूसरे चरण में वास्तविक जातिगत जनगणना का कार्य किया जायेगा. बैठक में प्रशासनिक रूप से जनगणना का कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए विस्तृत योजना तैयार की गयी है. एक प्रगणक के जिम्मे लगभग 800 परिवारों की जनगणना की जिम्मेदारी होगी. जनगणना कार्य निदेशालय झारखंड रांची से मानगो पहुंचे नोडल पदाधिकारी दिलीप कुमार, सहायक निदेशक मुरारी मोहन ने जनगणना पोर्टल में संबंधित डाटा को अपलोड करने का कार्य शुक्रवार को शुरू किया.

तीन से पांच नवंबर तक चलेगा प्रशिक्षण

मानगो नगर निगम क्षेत्र में जनगणना के कार्य को पूरा करने के लिए तीन से पांच नवंबर तक प्रगणकों और सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. प्रशिक्षण आरवीएस एकेडमी मानगो में दिया जायेगा. जनगणना कार्य निदेशालय झारखंड रांची के निर्देश के तहत मास्टर ट्रेनरों के द्वारा प्रशिक्षण दिया जायेगा.

50 प्रगणक, 10 सुपरवाइजर संभालेंगे जिम्मेदारी

मानगो नगर निगम में जनगणना कार्य की जिम्मेदारी 66 प्रगणकों और 10 सुपरवाइजरों के जिम्मे होगी. जनगणना कार्य में प्रतिनियुक्ति किये गये सभी प्रगणकों एवं सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण में उपस्थित रहने का निर्देश उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार दिया है. साथ ही जनगणना संबंधी कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया है. प्रशिक्षण कार्यक्रम के तुरंत बाद प्री टेस्ट के तहत जनगणना का कार्य आरंभ होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel