जमशेदपुर. झारखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन (जेवीए) की आमसभा बैठक सह चुनाव रविवार को रांची में संपन्न हुई. 2025-29 अंतराल के लिए चुनी गयी नयी कमेटी में जमशेदपुर के एम भास्कर राव (उपाध्यक्ष), सुनील तिवारी, हसन इमाम मलिक, शकील अहमद (एसोसिएट उपाध्यक्ष), राजीव कुमार मिश्रा (एसोसिएट सचिव), पी विजय कुमार, अरशद अली (एसोसिएट संयुक्त सचिव) को जगह दी गयी है. बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिले को सीनियर स्टेट चैंपियनशिप के आयोजन की जिम्मेवारी भी सौंपी गयी है. यह टूर्नामेंट दिसंबर महीने में होना प्रस्तावित है. फिलहाल आयोजन की तिथि की घोषणा नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

