जमशेदपुर. असम की राजधानी दिसपुर में 6-7 दिसंबर को सब जूनियर अंडर-14 ईस्ट जोन रोलबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में झारखंड के अलावा, छत्तीसगढ़, ओडिशा, बिहार, मेघालय, असम, नागालैंड की बालक व बालिका टीमें हिस्सा लेंगी. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड अंडर-14 टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. टीम के कोच की भूमिका चंदेश्वर साहू निभायेंगे. झारखंड की टीम चार दिसंबर को स्टील एक्सप्रेस से कोलकाता जायेगी, फिर वहां से असम के लिए रवाना होगी. बालिका टीम में निधि कुमारी, अनुप्रिया, सुमैया आयशा, सावनी साव, आयुर्धा कुमारी, ऐश्वर्या कुमारी, अस्मिता दास, तन्वी कुमारी शामिल है. बालक टीम में शिवांश कुमार साव, सरताज सिंह कलसी, पीयूष पांडे, आरभ उपाध्याय, युवराज वर्मा, अभिनव कुमार, ए अविनाश व आरके नितिन को जगह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

