जमशेदपुर. देहरादून में 4-10 अक्तूबर तक 50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. झारखंड टीम बुधवार को देहरादून के लिए रवाना होगी. मंगलवार को झारखंड टीम ने अंतरराष्ट्रीय कोच सह झारखंड बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव जेपी सिंह ने मुलाकात की. मौके पर ओलिंपियन हरभजन सिंह व अन्य लोग मौजूद थे. बालक टीम का कोच मोहम्मद आरिफ आफताब बनाया गया है. वहीं, आदर्श सहायक कोच की भूमिका में होंगे. बालिका टीम का कोच जलाल शेख को बनाया है. के कृष्ण टीम के सहायक कोच होंगे. झारखंड से अजहर खान प्रतियोगिता में ऑफिसियल की भूमिका निभायेंगे. बालक टीम में साहिल, ध्रुव, प्रीतम, रंजन, रितेश, गणेश, पिन्नू, शौर्य, प्रद्यूमन , अमन, हर्ष, ऋषभ कुमार साहू शामिल है. बालिका टीम में अदिति, अनन्या कुमारी, जागृति कुमारी, सुप्रिया चंद्रा, सेजल सिंह, अमायरा साव, मुस्कान कलुंडिया, अनुष्का झा, नयशा गोयल, मन्ना सोरेन, मासूम टोप्पो, तेजस्वी उरांव को जगह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

