जमशेदपुर. कोडरमा के आरपी मोदी इंटरनेशनल स्कूल में राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के क्यूरोगी वर्ग में पूर्वी सिंहभूम की टीम उपविजेता बनी. वहीं, रांची की टीम विजेता रही. इस प्रतियोगिता में 19 जिले के कुल सात सौ खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. इस प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों को राष्ट्रीय सीनियर व कैडेट प्रतियोगिता में झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. पूर्वी सिंहभूम के अभिज्ञान मिश्रा, आनंद कुमार झा, महक कुमारी, गणेश चंद्रा, आर दानिश राव, अर्शिया कुमारी, आरती कुमारी, अंकित कुमार, ऋत्विक कुमार, निलाक्ष, आयुष राम, राज रजत, अंजली कुमारी (स्वर्ण पदक), अमित गोप, रितिका, किशन कुमार, विवेक कुमार, गोस्वामी, अदिति गुप्ता (रजत पदक), दिलजीत कौर, रिया बनर्जी, सुभोजित बनर्जी, आयुष कुमार यादव, रिंकू यादव, स्वप्निल पूर्ति, सागर साहू, मिहिका दत्ता, अर्पिता मंडल, माही शर्मा, गुड़िया कुमारी (कांस्य पदक) अलग-अलग आयु वर्ग में पदक अपने नाम की. गुरुवार को पदक विजेता खिलाड़ियों को बारीडीह में सम्मानित किया गया. मौके पर झारखंड ताइक्वांडो संघ के कार्यकारी अध्यक्ष गोपाल कुमार, जिला ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष मनोहर सिंह, अशोक कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

