जमशेदपुर. हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड के इंडोर स्टेडियम में आयोजित झारखंड स्टेट बैडमिंटन चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. चैंपियनशिप में पूर्वी सिंहभूम के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विभिन्न वर्गों में खिताब जीता. सीनियर पुरुष एकल वर्ग में जमशेदपुर के कृष दुबे ने खिताब पर कब्जा जमाया. फाइनल में उन्होंने गिरीडीह के आकाश पंडित को मात दी. सीनियर महिला एकल वर्ग के फाइनल में जमशेदपुर की युवा शटलर सारा शर्मा को रांची की मनीषा रानी तिर्की के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वहीं, सीनियर मिश्रित युगल वर्ग में सारा शर्मा व शफी अकरम की जोड़ी ने खिताब पर कब्जा जमाया. इमैनुअल कुजूर व योगिता की जोड़ी उपविजेता रही. सीनियर पुरुष युगल वर्ग के फाइनल में नीरज केसरी व हर्षित राणा की जोड़ी ने जमशेदपुर के रौनक नेगी व कृतन अग्रवाल की जोड़ी को मात दी. अंडर-19 बालक वर्ग में भी कृष दुबे विजेता बने. उन्होंने फाइनल में अपने ही जिले सूरज प्रताप को मात दी. अंडर-19 युगल वर्ग में अबुर रैन व सचिन की जोड़ी ने सूरज प्रताप व सुजल की जोड़ी को शिकस्त दी. अंडर-19 बालिका वर्ग के फाइनल में जमशेदपुर की सारा शर्मा ने रांची की अनन्या सिंह को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. सभी खिलाड़ियों ने कोच विवेक शर्मा की देखरेख में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. मौके पर जेबीए के सचिव के प्रभाकर राव व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

