जमशेदपुर. हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड के इंडोर स्टेडियम में झारखंड राज्य बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया गया है. प्रतियोगिता के दूसरे दिन पूर्वी सिंहभूम जिले के खिलाड़ियों का बोल बाला रहा. जमशेदपुर के कृष्ण दुबे, सूरज प्रताप सिंह अंडर-19 बालक वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंच गये है. वहीं, अंडर-19 बालिका वर्ग के सेमीफाइनल में जमशेदपुर की सारा शर्मा व अंशिका त्यागी ने भी अपनी-अपनी जगह बना ली है. पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में जमशेदपुर के सूरज प्रताप सिंह और कृष दुबे आमने-सामने होंगे. पुरुष युगल के सेमीफाइनल में रौनक नेगी व कृतन अग्रवाल की जोड़ी ने अपनी जगह बना ली है. महिला वर्ग के सेमीफाइनल में भी जमशेदपुर की सारा शर्मा पहुंच गयी है. प्रतियोगिता का समापन रविवार को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

