जमशेदपुर. नयी दिल्ली में 23-26 सितंबर तक स्पेशल ओलिंपिक नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गाय. इसमें झारखंड के स्पेशल खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल आठ पदक अपने नाम किये. इसमें दो स्वर्ण, चार रजत व दो कांस्य पदक शामिल है. पदक जीतने वाले खिलाड़ी में सरायकेला के भोलानाथ मंडल और ईस्ट सिंहभूम के अनुराग तंतुबाई ने स्वर्ण पदक हासिल किया. वहीं, पूर्वी सिंहभूम के ए हेमनाथ, विशाल कुमार सिंह, मनीष तुमार और सरायकेला के संजाली किस्कू ने रजत पदक जीतने में कामयाब रही. पतरातू की रौशन जहां व राखी केरकेट्टा ने कांस्य पदक हासिल किया. विजेता टीम को टाटा स्टील के वीपी (सीएस) डीबी सुंदर रामम और टिना बोधनवाला से बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

