जमशेदपुर. मध्य प्रदेश के इंदौर में 22वीं राष्ट्रीय सीनियर रोलबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड पुरुष टीम की घोषणा दी गयी है. झारखंड टीम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए इंदौर पहुंच गयी है. झारखंड टीम का कोच टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर के चंदेश्वर साहू को बनाया गया है. टीम में अभिषेक कुमार, करण संधु, मुकेश मुखी, मोनू गुप्ता, मनमीत सिंह, दिव्यम मंडल, वी लोकेश्वर राव, श्रीकांत साहू, श्रेयस शेखर, पीयूष शामिल है. पुरुष वर्ग में 21 और महिला वर्ग में 16 टीमें खिताब के लिए दावेदारी पेश करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

