जमशेदपुर. जमशेदपुर चेस एकेडमी की ओर से रविवार सात सितंबर को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 6वीं जेसीए झारखंड ओपन शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, रांची, गढ़वा, हजारीबाग, रामगढ़, चतरा और धनबाद सहित अन्य जिले के लगभग 202 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. विजेता को 10 हजार, उपविजेता को 7 हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाले खिलाड़ी को पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया जायेगा. प्रतियोगिता से पूर्व शनिवार को टेक्निकल कमेटी की बैठक हुए. इसमें प्रीतम सिंह, जंयत भुइयां, चंदन कुमार प्रसाद व अन्य शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

