जमशेदपुर. हैदराबाद में 24-29 सितंबर तक 17वीं मिनी एचएफआइ राष्ट्रीय हैंडबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए झारखंड टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. चयनित टीम बुधवार को हैदराबाद के लिए रवाना होगी. टीम का कोच सेंट मेरीज हिंदी स्कूल के खेल शिक्षक सैयद अजहर हुसैन उर्फ टीपू को और आरएमएस के साहेब अली को बनाया गया है. मंगलवार को झारखंड टीम में शामिल सभी खिलाड़ियों से सेंट मेरीज हिंदी स्कूल की प्राचार्या सिस्टर जॉयल कुल्लू एसी ने मुलाकात की. मौके पर झारखंड हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव खुर्शीद खान मौजूद थे. बालक टीम में किशन कुमार साव (कप्तान), आफान खान (उप कप्तान), अभिमन्यु, अनुपम कुमार, प्रकाश कुमार, के आदि नारायण, शिवम, प्रेम, अभय, ध्रुव गौंडर शामिल है. बालिका टीम में रचना महापात्र (कप्तान), पायल कुमारी (उप कप्तान), पायल बोराल, लवली कुमारी महतो, अमृता कुमारी, मानसी कुमारी, अर्पिता कुमारी, पाखी षाड़ंगी, राजलक्ष्मी व नैंसी यादव को जगह दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

