15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : झारखंड इंटक को किया जायेगा मजबूत, असंगठित क्षेत्रों में बढ़ेगा संगठन का दायरा

झारखंड प्रदेश इंटक को और मजबूत बनाने तथा असंगठित क्षेत्रों में मजदूरों के बीच काम को तेज करने का निर्णय मंगलवार को हुई प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में लिया गया.

नये सिरे से चुनाव कराने का निर्णय, डॉ. जी संजीवा रेड्डी को किया गया अधिकृत

झारखंड प्रदेश इंटक का कार्यकारिणी बैठक संपन्न, राष्ट्रीय अध्यक्ष की मौजूदगी में कई प्रस्ताव पारित

Jamshedpur News :

झारखंड प्रदेश इंटक को और मजबूत बनाने तथा असंगठित क्षेत्रों में मजदूरों के बीच काम को तेज करने का निर्णय मंगलवार को हुई प्रदेश कार्यकारिणी बैठक में लिया गया. बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में आयोजित इस बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. जी. संजीवा रेड्डी और राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. संजय सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. बैठक की अध्यक्षता प्रदेश इंटक अध्यक्ष एवं वरिष्ठ मजदूर नेता राकेश्वर पांडेय ने की.

बैठक की शुरुआत दो मिनट के मौन के साथ हुई, जिसमें दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. इसके बाद राकेश्वर पांडेय ने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेड्डी और महामंत्री डॉ. सिंह का स्वागत व सम्मान किया. महामंत्री सतीश सिंह ने पिछली बैठक (3 जुलाई 2022) का विवरण प्रस्तुत किया, जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके उपरांत कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने आय-व्यय का ब्योरा दिया और संबद्ध यूनियनों द्वारा लंबित संबद्धता शुल्क के भुगतान की अपील की. उन्होंने कहा कि शुल्क समय पर मिलने से संगठन और अधिक सशक्त होगा.

बैठक में बीएन चौबे, रघुनाथ पांडेय, आर रवि प्रसाद, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी टुन्नू, नागेंद्र कुमार, टाटा मोटर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह, सुरेश चंद्र झा सहित कई नेताओं ने अपने विचार रखे.

इंटक हमेशा मजदूरों के सुख-दुख का रहा है साथी : राकेश्वर पांडेय

प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने कहा कि इंटक हमेशा मजदूरों के सुख-दुख का साथी रहा है. संगठित क्षेत्र की समस्याओं का समाधान प्रबंधन से बातचीत कर निकाला जाता है, वहीं असंगठित क्षेत्र के मजदूरों की समस्याओं के समाधान के लिए आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ता है. आज जरूरत है कि हम सब मिलकर संगठन को और मजबूत करें. उन्होंने आगे कहा कि पिछली कमेटी के तीन साल पूरे हो चुके हैं, अब नये चुनाव कराने का समय आ गया है. इसको लेकर उन्होंने प्रस्ताव रखा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रेड्डी को चुनाव कराने के लिए अधिकृत किया जाये. इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया.

एकजुट होकर संगठन को और धारदार बनायें : डॉ रेड्डी

राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ जी संजीवा रेड्डी ने कहा कि झारखंड इंटक बहुत मजबूती से काम कर रही है. संगठित और असंगठित दोनों क्षेत्रों के मजदूरों की समस्याएं अलग-अलग हैं. हमें दोनों की आवाज को और बुलंद करने की आवश्यकता है. बदलते परिवेश में मजदूरों के अधिकार की रक्षा करना और नये संसाधनों को खोजना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए. उन्होंने कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर संगठन को और धारदार बनाने का आह्वान किया. राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. संजय सिंह ने कहा कि इंटक मजदूरों के अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्षरत है और आगे भी रहेगा. महिला इंटक की राष्ट्रीय अध्यक्ष देविका सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा कि संगठन में महिलाओं की भूमिका को और मजबूत किया जायेगा. बैठक में प्रस्ताव पारित कर डॉ. रेड्डी को झारखंड इंटक के चुनाव कराने और संगठन को मजबूत करने से जुड़े अन्य निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया.

सभा में मुख्य रूप से प्रदेश इंटक के विनोद राय, विजय खान, श्रीकांत सिंह, पंकज सिंह, परविंदर सिंह, महेंद्र मिश्रा, पिंटू श्रीवास्तव, दिलीप भारद्वाज, लीलाधर सिंह, रामाश्रय प्रसाद, शाहनवाज रफीक, उषा सिंह, मनोज सिन्हा, नूरजहां वारसी, नितेश राज, ददन सिंह, अजय सिंह, अजय कुमार, अनंत मिश्रा, जयंती दास, शिखा चौधरी सहित काफी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel