जमशेदपुर. सिदगोड़ा के रहने वाले युवा बॉडी बिल्डर असिफुल रहमान व चाईबासा के शिव चरण सुंडी अगस्त महीने में बैंकॉक में आयोजित होने वाली मिस्टर एशिया बॉडी बिल्डिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे. पुणे में 2-3 जून को भारतीय टीम के लिए आयोजित ट्रायल में दोनों बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया. शिव चरण 55 किलो भार वर्ग में पदक के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे. वहीं, असिफुल रहमान क्लासिक फिजिक में पदक जीतने के लिए जोर आजमाइश करते नजर आयेंगे. प्रतियोगिता के लिए भारतीय दल में चयनित दोनों बॉडी बिल्डरों को झारखंड बॉडी बिल्डर्स एसोसिएशन के ब्रेजश सिंह उर्फ मुन्ना ने बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है