10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

jharkhand blind cricket team win bilateral series: झारखंड ब्लाइंड क्रिकेट टीम ने 2-1 से शृंखला जीती

जमशेदपुर. टेल्को ग्राउंड में दिल्ली और झारखंड के बीच आयोजित तीन मैचों टी-20 शृंखला को झारखंड की टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है.

जमशेदपुर. टेल्को ग्राउंड में दिल्ली और झारखंड के बीच आयोजित तीन मैचों टी-20 शृंखला को झारखंड की टीम ने 2-1 से अपने नाम कर लिया है. सोमवार को खेले गये शृंखला के अंतिम मैच में झारखंड की टीम ने दिल्ली को पांच विकेट से हराया. आउट फील्ड गिला होने के कारण यह मैच 12-12 ओवर का खेला गया. दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में सात विकेट पर 77 रनों का स्कोर खड़ा किया. जवाब में झारखंड की टीम 11.5 ओवर में पांच विकेट पर 79 रन बनाकर मैच जीत लिया. झारखंड के नीतीश बारा प्लेयर ऑफ द मैच रहे. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ संजय लाल श्रीवास्तव (चीफ मेडिसिन विभाग, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल), विशिष्ठ अतिथि डॉ अरुणिमा वर्मा, टाटा मोटर्स हॉस्पिटल के मुख्य प्रशासक पार्थो मुखोपाध्याय, समाजसेवी पप्पू सिंह , अवधेश सिंह , पूर्व अंतरराष्ट्रीय फुटबॉलर जीबी सिंह व अन्य लोग मौजूद थे. मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन झारखंड के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिह्न देखकर सम्मानित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel