जमशेदपुर. तमिलनाडु के डिंडीगुल में 25-28 सितंबर तक 71वीं सीनियर नेशनल बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में शिरकत करने वाली झारखंड टीम के खिलाड़ियों के बीच रविवार को किट वितरित किया गया. राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के महासचिव मज्जी रवि कुमार द्वारा खिलाड़ियों को टी शर्ट व किट प्रदान किया गया. झारखंड की टीम सोमवार को तमिलनाडु के लिए रवाना होगी. प्रतियोगिता के लिए चयनित झारखंड फिलहाल जमशेदपुर में कोच वी शिवा राव और डी सूर्यभूषण राव की देखरेख में ट्रेनिंग कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

