13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jfc youth player seram in national camp : टीएफए के सेराम भारतीय अंडर-17 फुटबॉल टीम के कैंप में

टाटा फुटबॉल एकेडमी के वर्तमान कैडेट हीरंगंबा सेराम को अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कैंप के लिए चयनित किया गया है.

जमशेदपुर. टाटा फुटबॉल एकेडमी के वर्तमान कैडेट हीरंगंबा सेराम को अंडर-17 राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कैंप के लिए चयनित किया गया है. अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ की ओर से गोवा में अंडर-17 भारतीय टीम का सलेक्शन ट्रायल आयोजित किया गया था. इसमें बेहतर प्रदर्शन के आधार पर सेराम का चयन राष्ट्रीय कैंप के लिए हुआ है. जेएफसी अंडर-17 यूथ टीम की ओर से इस वर्ष जूनियर फुटबॉल प्रतियोगिताओं में धूम मचाने वाले 16 वर्षीय स्ट्राईकर सेराम मैदान पर गोल स्कोरिंग क्षमता के लिए जाने जाते हैं. मूल रूप से मणिपुर के रहने वाले सेराम वर्तमान में टाटा फुटबॉल एकेडमी में ट्रेनिंग हासिल कर रहे हैं. राष्ट्रीय कैंप में शामिल खिलाड़ियों को इस वर्ष 15-17 सितंबर तक श्रीलंका में होने वाली सैफ अंडर-17 फुटबॉल चैंपियनशिप में हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. वहीं, 22-30 नवंबर तक अहमदाबाद में होने वाली एएफसी अंडर-17 एशियन क्वालिफायर में भी भारतीय जूनियर टीम का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. सेराम इस साल की शुरुआत में एआइएफएफ अंडर-17 एलिट लीग में जमशेदपुर एफसी के शीर्ष स्कोरर थे. उन्होंने पूरी प्रतियोगिता में कुल 13 दागते हुए जेएफसी यूथ को उपविजेता बनाया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel