जमशेदपुर. जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को जेएफसी रिजर्व और टाटा मोटर्स के बीच खेला गया प्रीमियर डिवीजन लीग का मैच 1-1 गोल के साथ ड्रॉ रहा. ड्रॉ के साथ ही दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गयी है. अब सेमीफाइनल में जेएफसी रिजर्व का सामना टाटा स्टील से होगा. वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में टाटा मोटर्स और झारखंड स्पोर्टिंग क्लब की टीम आमने सामने होगी. मंगलवार को खेले गये गये मुकाबले में टाटा मोटर्स की टीम ने मैच के 19वें मिनट में रोहित तिग्गा की गोल की मदद से पहली बढ़त बनायी. 78वें मिनट में एम रोनाल्डो सिंह ने एक बेहतरीन गोल करते हुए जेएफसी रिजर्व को मुकाबले में 1-1 गोल की बराबरी दिला दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

