जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब की टीम इंडियन सुपर लीग के दूसरे सेमीफाइनल के दूसरे चरण के मुकाबले के लिए कोलकाता पहुंच गयी है. सात अप्रैल को विवेकानंद युवा भारती क्रीड़ांगन में शाम साढ़े सात बजे से जमशेदपुर फुटबॉल क्लब व मोहन बागान के यह सेमीफाइनल (लेग-2) का मैच खेला जायेगा. जमशेदपुर की टीम दूसरे सेमीफाइनल के पहले चरण में मोहन बागान को 2-1 से हरा चुकी है. जमशेदपुर को फाइनल में पहुंचने के लिए दूसरे चरण के सेमीफाइनल मैच में मात्र ड्रॉ की जरूरत है. कोलकाता पहुंचने बाद जेएफसी टीम के प्रमुख खिलाड़ी ऋत्विक दास ने कहा कि हम सकारात्मक उर्जा के साथ सेमीफाइनल के दूसरे चरण मैच में मोहन बगान से भिड़ेंगे. सेमीफाइनल के पहले चरण में हम अपने घर में घरेलू दर्शक के सामने खेले थे. लेकिन कोलकाता में माहौल अलग होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है