जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और डायमंड हार्बर फुटबॉल क्लब के बीच 17 अगस्त को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में डूरंड कप का क्वार्टर फाइनल मैच खेला जायेगा. यह मैच शाम चार बजे से शुरू होगा. इस मैच के लिए स्टेडियम में दर्शकों की इंट्री नि:शुल्क होगी. मंगलवार को डूरंड कप के विभिन्न ग्रुप के मुकाबले के समाप्ति के बाद ऑनलाइन ड्रॉ के जरिये क्वार्टर फाइनल का लाइनअप तय किया गया. जमशेदपुर की टीम ग्रुप-सी में तीन मैचों में तीन जीत के साथ कुल 9 अंक अर्जित करते हुए ग्रुप चैंपियन बनी. वहीं डायमंड हार्बर की टीम ग्रुप-बी में छह अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही. इस मैच के लिए डायमंड हार्बर की टीम 15 अगस्त तक जमशेदपुर पहुंच जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

