जमशेदपुर. जेएफसी की यूथ टीम एआइएफएफ अंडर-17 एलीट यूथ लीग में उपविजेता बनने का गौरव हासिल किया. गुरुवार को गुवाहाटी में खेले गये फाइनल मैच में पंजाब एफसी की टीम ने जमशेदपुर को 4-1 से मात दी. जेएफसी की टीम में जमशेदपुर के पांच स्थानीय खिलाड़ी शामिल हैं. जेएफसी यूथ टीम को इनाम स्वरूप डेढ़ लाख रुपये का कैश पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान की गयी. टीम के मुख्य कोच कैजाद अंबापार्दीवाला की देखरेख में टीम ने उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. ग्रुप स्टेज व फाइनल राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन किया. जेएफसी के सीइओ मुकुल विनायक चौधरी पूरी टीम को बधाई दी. और कहा कि यह हमारे लिए ऐतिहासिल पल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है