जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने सर्बिया के डिफेंडर लजार सिरकोविक का करार एक साल के लिए बढ़ा दिया है. जेएफसी प्रबंधन ने इसकी आधिकारिक घोषणा मंगलवार को की. 2025-26 सीजन में सिरकोविक जेएफसी की रक्षापंक्ति को मजबूती प्रदान करेंगे. पिछले साल क्लब से जुड़ने वाले सिरकोविक ने आइएसएल 2024 में शानदार प्रदर्शन किया. सिरकोविक के अलावा जेएफसी की टीम में नाइजीरिया के स्टीफन एजे, जापान के री तचिकावा जैसे विदेशी खिलाड़ी शामिल है. सिरकोविक ने अपने कॉन्ट्रेक्ट को बढ़ाने के बाद कहा कि जमशेदपुर एफसी के साथ अपना सफर जारी रखना बहुत अच्छा लग रहा है. प्रशंसकों का समर्थन और क्लब का भरोसा मेरे लिए बहुत मायने रखता है. जमशेदपुर एफसी वर्तमान में स्टीवन डायस के मार्गदर्शन में जमशेदपुर में प्रशिक्षण ले रही है और गोवा में होने वाले अपने ग्रुप बी मुकाबलों की तैयारी में जुटी है. मेन ऑफ स्टील अपने अभियान की शुरुआत 26 अक्टूबर को एफसी गोवा के खिलाफ करेगी. इसके बाद 29 अक्टूबर को नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड एफसी और एक नवंबर को इंटर काशी के खिलाफ मैच खेलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

