जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने डिफेंडर सार्थक गोलुई के साथ अपने करार को बढ़ा दिया है. जेएफसी प्रबंधन ने इसकी आधिकारिक घोषणा रविवार को की. सार्थक अब जेएफसी के साथ 2025-26 सीजन में अपना योगदान देंगे. जेएफसी ने सार्थक के साथ डूरंड कप के दौरान कांट्रैक्ट किया था. लेकिन, उनके शानदार खेल को देखते हुए जेएफसी प्रबंधन ने उनके साथ करार को बढ़ाया है. कोलकाता के 27 वर्षीय डिफेंडर सार्थक आने वाले सीजन में अपनी टीम के सेंटर बैक और राइट बैक को मजबूती प्रदान करेंगे. एआइएफएफ एलीट अकादमी के कैडेट रहे सार्थक इससे पहले मोहन बागान, पुणे सिटी, मुंबई सिटी एफसी, ईस्ट बंगाल और चेन्नईयन एफसी का प्रतिनिधित्व कर चुके. सार्थक ने कहा कि मैं जमशेदपुर एफसी के साथ अपने कार्यकाल को आगे बढ़ाकर और अपना सफर जारी रखकर बहुत खुश हूं. मैं मैदान के अंदर और बाहर, क्लब के साथ कई खास यादें बनाने के लिए उत्सुक हूं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

