जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब ने अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी प्रतीक चौधरी और गोलकीपर अमृत गोप का कांट्रैक्ट अगले दो वर्षों के लिए बढ़ा दिया है. जेएफसी प्रबंधन ने इसकी आधिकारिक घोषणा सोमवार को की. दोनों खिलाड़ियों के साथ जेएफसी प्रबंधन ने दो-दो साल का कांट्रैक्ट किया है. ये दोनों खिलाड़ी 2027 तक जेएफसी में अपना योगदान देंगे. प्रतीक चौधरी जेएफसी की रक्षापंक्ति को मजबूती प्रदान करेंगे. पिछले सीजन में प्रतीक चौधरी व स्टीफेन एजे की जोड़ी ने जेएफसी को डिफेंस में मजूबती प्रदान करते हुए टीम को आइएसएल के सेमीफाइनल तक पहुंचाया था. 35 वर्षीय प्रतीक ने अपने करियर में 137 से ज़्यादा आइएसएल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने जमशेदपुर एफसी, केरला ब्लास्टर्स, दिल्ली डायनामोज, मुंबई सिटी एफसी और बेंगलुरु एफसी जैसे क्लबों का प्रतिनिधित्व किया है. वहीं, जमशेदपुर के स्थानीय खिलाड़ी अमृत गोप ने इस साल डूरंड कप में बेहतरीन गोलकीपिंग करते हुए जानकारों को प्रभावित किया है. दोनों खिलाड़ी के करार को बढ़ाए जाने के बाद जेएफसी के मुख्य कोच स्टीवन डायस ने कहा कि प्रतीक हमारी डिफेंस के लिए एक मजबूत स्तंभ रहे हैं और मैदान पर उनका नेतृत्व हमारे लिए महत्वपूर्ण है. दूसरी ओर अमृत ने खासकर डूरंड कप में, जबरदस्त क्षमता और आत्मविश्वास दिखाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

