Jamshedpur news.
रोटी बैंक के सहयोग से बुजुर्गों के लिए बनी संस्था जीवन ज्योति जल्द ही आपातकालीन फोन नंबर जारी करेगा. इससे आपात स्थिति में समय पर उन्हें तुरंत मदद पहुंचाई जा सके. इससे शहर के अस्पतालों से भी सहयोग लिया जायेगा. इसे लेकर मानगो डिमना रोड स्थित अविनाश नगर में आठ जून को शाम 4:30 बजे से एक आवश्यक बैठक रखी गयी है. इसकी जानकारी देते हुए रोटी बैंक के चेयरमैन एवं जीवन ज्योति के संस्थापक सदस्य मनोज मिश्रा ने बताया कि पूरे जिले के बुजुर्गों के लिए जल्द ही सदस्यता अभियान चलाकर उन्हें एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जायेगा, ताकि जिले के कुल बुजुर्गों की संख्या एवं उनकी वर्तमान स्थिति की जानकारी मिल सके. इसी आधार पर जिले के बुजुर्गों अलग-अलग श्रेणी में विभक्त करते हुए उनके लिए बेहतर स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन योजनाएं बनायी जायेगी. इस संबंध में सामाजिक संस्था जीवन ज्योति का एक पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी से मिलकर उन्हें योजना की पूरी जानकारी देते हुए जिला प्रशासन से बुजुर्गों के लिए बनायी जा रही योजनाओं में मदद करने का आग्रह किया.उपायुक्त ने इस कार्य का एक प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है. उपायुक्त से मिलने वालों में मनोज मिश्रा के साथ बीडी तिवारी, महेश चौबे, एलबी प्रसाद, संजय रंजन भद्रा सहित अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है