जमशेदपुर. क्रीड़ा भारती, जमशेदपुर महानगर की ओर से रविवार को केबुल वेलफेयर एसोसिएशन, गोलमुरी में ‘जीजामाता’ सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इसमें जिले के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों की माताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्रीड़ा भारती के अखिल भारतीय संगठन मंत्री प्रसाद महानकर , द्रोणाचार्य अवॉर्डी व पद्मश्री पूर्णिमा महतो, प्रभात खबर के संपादक संजय मिश्र, एशिया के अध्यक्ष इंदर अग्रवाल, क्षेत्रीय संगठन मंत्री उमेश कुमार उपस्थित थे. कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र के पास दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया. स्वागत भाषण अध्यक्ष शिव शंकर सिंह ने दी. कार्यक्रम के दौरान खिलाड़ियों के चित्र सहित उनका विवरण प्रस्तुत करते हुए उनके माताओं को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी की माता कनकलता, अंतरराष्ट्रीय तीरंदाज कोमोलिका बारी की माता लक्ष्मी बारी, अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टर स्नेहा कुमारी की मां चंचला देवी और अंतरराष्ट्रीय रोलबॉल खिलाड़ी श्रेयस श्रीवास्तव की माता पूनम श्रीवास्तव को स्मृति चिह्न और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया. मौके पर पूर्णिमा महतो ने कहा कि खिलाड़ियों की कामयाबी के पीछे उनकी मां का योगदान भी को भुलाया नहीं जा सकता. उनका संघर्ष भी बच्चों के साथ होता है. प्रसाद महानकर ने जीजामाता के बारे में लोगों को जानकारी दी. उन्होंने बताया कि जीजामाता ने विपरीत परिस्थितियों में किस तरह शिवाजी को महान बनाया. यदि जीजामाता नहीं होतीं तो, शिवाजी कभी शिवाजी नहीं बन पाते. आज उन माताओं को सम्मान दिया जा रहा है. जिन्होंने, ऐसे पुत्र और पुत्री को जन्म दिया और इस लायक बनाया कि वह देश का ध्वज को पूरे विश्व में ऊंचा कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

