Jamshedpur news.
साउथ ईस्टर्न रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल ने विकास कार्यों को ध्यान में रखते हुए कई रेलगाड़ियों को रद्द, शॉर्ट टर्मिनेट व डायवर्ट किया है. रेलवे ने जारी सूचना में कहा कि यात्रियों को होनेवाली असुविधा के लिए खेद है. विगत तीन-चार माह में एसइ रेलवे ने 300 से अधिक रेलगाड़ियों को अलग-अलग कारणों का हवाला देते हुए रद्द, शॉट टर्मिनेट व बदले हुए मार्ग से चलाने का फैसला किया है.रेलवे ने रद्द की गयीं रेलगाड़ियां
रेलवे ने हावड़ा जगदलपुर एक्सप्रेस (18005) को 20 व 27 मई, 3, 10, 17 व 24 जून को रद्द किया है. इसके अलावा जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस (18006) को 22 व 29 मई, 5, 12, 19 व 26 जून, टाटानगर इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस (18109-18110) को 21, 24, 28 व 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून, हावड़ा बड़बिल हावड़ा जन शताब्दी एक्सप्रेस (12021-12022) को 21, 24, 28 व 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून, टाटानगर गुआ टाटानगर मेमू (68003-68004) 21, 24, 28 व 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून, टाटानगर- राउरकेला टाटानगर (68043-68044) 21, 24, 28 व 31 मई, 4, 7, 11, 14, 18, 21, 25 व 28 जून, टाटानगर बिलासपुर एक्सप्रेस (18113) 21 मई, 4, 11, 18 व 25 जून, बिलासपुर टाटानगर एक्सप्रेस (18114) को 22 मई, 5, 12, 19 व 25 को रद्द किया गया है.
शॉर्ट टर्मिनेट की गयीं रेलगाड़ियां
हावड़ा टीटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस (12871) टाटानगर तक 21, 24, 28 व 31 मई, 4, 7,11, 14, 18, 21, 25, 28 जून तक, कांटाबांजी हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस (2862) राउरकेला तक 21, 24, 28 व 31 मई, 4, 7, 11,. 14, 18, 21, 25 व 28 जून तक कम दूरी तय करेगी.
डायवर्ट की गयीं रेलगाड़ियां
पुरी योग नगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस (18477) को कक, संबलपुर सिटी, झारसुगुड़ा रोड से 20 व 27 मई, 3, 10, 17 व 24 जून तक, योग नगरी ऋषिकेश पुरी एक्सप्रेस (18478) को झारसुगुड़ा, संबलपुर, कटक के मार्ग पर 22 मई, 1, 8, 15, 22 व 29 जून को चलाया जायेगा. आरा गुर्ग साउथ बिहार (13288) को कांड्रा सीनी से 20, 25, 27 मई, 3, 10, 17 व 24 जून, दुर्ग आरा साउथ बिहार एक्सप्रेस (13287) सीनी कांड्रा से 24, 31 मई, 7, 14, 21 व 28 जून तक चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है