बिष्टुपुर माइकल जॉन प्रेक्षागृह में लोगों ने अपनी समस्या जोनल आइजी के समझ रखी
Jamshedpur News :
सर मेरे भाई व भतीजी की जेम्को में सड़क हादसे में मौत हो गयी. घटना के दो माह से ज्यादा गुजर गये, लेकिन अब तक धक्का मारने वाले वाहन का पता नहीं चला है. हमें न्याय दिलायें. बारीगोड़ा निवासी सुदामा शर्मा ने बुधवार को उक्त बातें जोनल आइजी अखिलेश झा के समक्ष कही. सुदामा शर्मा के भाई कृष्णा शर्मा और भतीजी अंजली कुमारी का गत 11 फरवरी की रात टेल्को थाना अंतर्गत जेम्को में सड़क हादसे में मौत हो गयी थी. पुलिस द्वारा अब तक क्या कार्रवाई की गयी, इसकी भी जानकारी नहीं मिल रही है. यह सब कहते-कहते सुदामा शर्मा की आंखें नम हो गयी. आइजी ने सिटी डीएसपी को मामले में अबतक क्या कार्रवाई हुई, इसकी जानकारी परिवार को देने का निर्देश दिया. साथ ही जांच में तेजी लाने को कहा. बुधवार को बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में जिला पुलिस की ओर से आयोजित जनशिकायत समाधान कार्यक्रम में जोनल आइजी अखिलेश झा हिस्सा लेने पहुंचे थे. कार्यक्रम के दौरान जोनल आइजी ने लोगों की समस्या सुनी व उसका समाधान करने का निर्देश दिया. इस दौरान बागबेड़ा के मनोज कुमार श्रीवास्तव ने मारपीट मामले में शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं करने की शिकायत की. वहीं गोलमुरी रिफ्यूजी कॉलोनी की रुपा जुनेजा ने घर से चोरी के सात महीने बाद भी चोरों का पता नहीं चलने की शिकायत की. आइजी ने मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया.ट्रैफिक जांच पर उठे सवाल
कार्यक्रम के दौरान अधिकांश लोगों ने ट्रैफिक पुलिस की जांच पर सवाल खड़े किये. रामनवमी अखाड़ा समिति के अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि जिला पुलिस व सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में जागरुकता अभियान चलाने की आवश्यकता है. मानगो के मो. मतलूब ने कहा चेकिंग के नाम पर बुजुर्ग और महिलाओं को भी परेशान किया जाता है. बागबेड़ा के उपमुखिया सुनील गुप्ता ने केवल बाइक की जांच पर सवाल उठाया. सिदगोड़ा की रानी गुप्ता, बागबेड़ा के ललन यादव ने भी ट्रैफिक चेकिंग के दौरान परेशानी पर सवाल उठाये.पुलिस का काम अपराधी में खौफ व आम जनता से स्नेह करना है : जोनल आइजी
कार्यक्रम के दौरान जोनल आइजी अखिलेश झा ने कहा कि जनता दो तरह की होती है. इसमें एक प्रतिशत लोग आपराधिक चरित्र के होते हैं, जबकि बाकी लोग आम जनता होती है. पुलिस का खौफ अपराधियों में होनी चाहिये, जबकि आम जनता के प्रति स्नेह होना आवश्यक है. किसी मामले में दोनों पक्ष की बात सुनने पर न्याय करें. सिर्फ किसी को खुश करने का काम ना करें. इस मौके पर चुटकी लेते हुए आइजी अखिलेश झा ने कहा कि पिछले दिनों कुछ डीएसपी मेरे पास अपने कनीय पदाधिकारी की शिकायत लेकर पहुंचे थे, तो मैंने उन्हें नसीहत दी कि तुमने जिस तरह से काम किया, उसी का फलाफल मिल रहा है.हमारा प्रयास थाना स्तर पर ही समस्या का हो समाधान : एसएसपी
कार्यक्रम के दौरान एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि थाना स्तर पर ही समस्याओं का समाधान कर लिया जाये, ताकि लोगों को परेशानी न हो. कार्यक्रम में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर, डीएसपी (सिटी) सुनील चौधरी, डीएसपी भोला प्रसाद, डीएसपी ट्रैफिक श्रीनिरज, डीएसपी (लॉ एंड ऑर्टर) तौकिर आलम समेत सभी थाना प्रभारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

