जमशेदपुर. 75वीं जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 2-9 सितंबर तक पंजाब के लुधियाना में किया जायेगा. प्रतियोगिता के लिए झारखंड बास्केटबॉल टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. टीम में जमशेदपुर के नंदनी सोनकर, नंदनी राज, निश्चल कुमार, अभिषेक कुमार व आदित्य कुमार सिन्हा सहित कुल पांच खिलाड़ी को जगह दी गयी है. झारखंड टीम में चुने गये ये सभी खिलाड़ी धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से संचालित बास्केटबॉल ट्रेनिंग सेंटर में अभ्यास करते हैं. कोच निजाम अली की देखरेख में ये सभी खिलाड़ी अपने स्किल व अजिलटी को बढ़ा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

