Jamshedpur News :
जुगसलाई थाना क्षेत्र के रंग गेट के पास बुधवार को दो बाइक के बीच टक्कर हो गयी. घटना के बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गयी, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गयी. सूचना मिलने पर जुगसलाई थाना की पुलिस और पीसीआर वैन मौके पर पहुंची. पुलिस जब दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ले जाने लगी, तभी एक पक्ष के युवक पुलिसकर्मियों से उलझ गये. हंगामे के दौरान गोलपहाड़ी निवासी विकास यादव ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिस पदाधिकारी की वर्दी फाड़ दी और हाथापाई करने लगा. मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह युवक को काबू में कर थाना ले गयी. थाना पहुंचने के बाद युवक की पिटाई भी की गयी. पुलिस ने विकास यादव के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने और पुलिसकर्मी से मारपीट करने की धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है