सीसीटीवी में पूरी वारदात कैद, फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
बाइक व स्कूटी पर सवार थे आठ से दस युवक, वारदात को अंजाम देने के बाद हुये फरार
Jamshedpur News :
बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह मेन रोड में बुधवार को स्कूटी सवार युवक ने धातकीडीह हरिजन बस्ती निवासी शुभम घोष को सरेआम तीन गोली मार दी. गोली मारने के बाद हमलावर स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गये. हमलावरों के साथ दो-तीन बाइक पर सात से आठ युवक और सवार थे, सभी फरार हो गये. घटना दोपहर एक बजे की है. शुभम घोष अपने दो साथी राहुल और काशीनाथ के साथ पैदल दुकान से सत्तू लेने जा रहा था. इसी दौरान घटना घटी. दिनदहाड़े सरेआम गोली चलने से अफरा-तफरी मच गयी. लहूलुहान हालत में शुभम घोष सड़क पर पड़ा था, सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे टीएमएच पहुंचाया. शुभम को कनपट्टी, गर्दन और पेट के पास गोली लगी है. फिलहाल शुभम का टीएमएच के आईसीयू में इलाज चल रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद घायल शुभम के पिता मुन्ना घोष समेत परिजन व साथी टीएमएच पहुंचे. इस घटना से लोगों में आक्रोश है. इधर, वारदात के बाद सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, डीएसपी सीसीआर मनोज ठाकुर, बिष्टुपुर थाना प्रभारी उमेश ठाकुर और साकची थाना प्रभारी आनंद मिश्रा दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से तीन खोखा भी जब्त की है. घायल शुभम के पिता मुन्ना घोष ने बताया कि मैं घर में था. बेटा दो दोस्त राहुल और काशीनाथ के साथ पैदल घर से सत्तू लाने गया था. गोली चलने के बाद दोस्त ने फोन कर घटना की जानकारी दी. पुलिस हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. पुलिस के अनुसार घायल शुभम घोष अपनी चाची की हत्या के मामले में जेल गया था. फिलहाल वह जमानत पर बाहर है.शिबू ने शुभम पर तानी थी पिस्तौल, साथी ने मारी गोली : राहुल
घटना के प्रत्यक्षदर्शी व घायल शुभम घोष के साथी राहुल मुखी ने बताया कि हमलोग पैदल सत्तू लेने जा रहे थे. मेरे अलावा शुभम और काशीनाथ था. शुभम आगे चल रहा था, जबकि हमदोनों पीछे थे. इसी बीच शिबू स्कूटी से रुका और गोली चलाने का प्रयास किया तो शुभम ने उसे पकड़ लिया और गोली चलाने से रोकने का प्रयास किया, लेकिन तबतक उसके साथी ने गोली चला दी. गोली चलने के बाद हमलोग इधर-उधर भाग गये. गोली मारने के बाद वे लोग भी फरार हो गये. शिबू के साथ आठ-दस लड़के थे. जो अलग-अलग बाइक और स्कूटी पर सवार थे. कुछ देर बाद लौटा तो शुभम जमीन पर गिरा पड़ा था. जिसके बाद मैंने घरवालों को सूचित किया.सीसीटीवी में दिखे हमलावर
वारदात के बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. जिसमें हमलावरों की तस्वीर पुलिस के हाथ लगी है. गोली चलाने वाले युवक स्कूटी पर सवार थे. इसके अलावा उसके कुछ साथी अलग-अलग बाइक पर सवार थे. सीसीटीवी में कैद फुटेज में साफ दिख रहा है कि हमलावर स्कूटी से उतर कर सड़क की दूसरी ओर पैदल जा रहे शुभम घोष को गोली मारी. एक गोली लगने के बाद शुभम सड़क पर गिर गया. जिसके बाद पुन: दो गोली उनलोगों ने शुभम को मारी.चार माह पूर्व सैलून में हुआ था विवाद
घायल शुभम के दोस्तों के अनुसार चार माह पूर्व धातकीडीह बाजार स्थित सैलून में शुभम का सोनारी के मनोज विभर, उसके भाई विशाल विभर, शिबू, कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 निवासी आसीफ, कदमा डीबीएमएस स्कूल के पास रहने वाले मनीष, सोनारी के जाफर अली और सूर्या के साथ विवाद हुआ था. उनलोगों ने सैलून में शुभम पर पिस्तौल तान दिया था. लेकिन शुभम किसी तरह वहां से बचकर भाग गया था. उनलोगों का शुभम के साथ विवाद था. दोस्तों के अनुसार हमलावर सलमान और होलिया मुखी के गिरोह से जुड़े हैं. पुलिस उनके खिलाफ कार्रवाई करे.आरोपियों की तलाश में पुलिस कर रही छापेमारी
इधर, फायरिंग के बाद पुलिस ने संदिग्ध आरोपियों की तलाश में उसके घर और अड्डे पर छापेमारी की. लेकिन सभी फरार हैं. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है.धातकीडीह में क्यूआरटी फोर्स तैनात
इधर, घटना के बाद पुलिस ने एहतियात के तौर पर घटनास्थल के आसपास क्यूआरटी फोर्स की तैनाती कर दी है. इसके अलावा पुलिस पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त कर दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है