Jamshedpur News :
मानगो संजय पथ में मंगलवार को हुए मारपीट में दोनों पक्षों की ओर से उलीडीह थाना में काउंटर केस दर्ज किया गया है. एक पक्ष से अधिवक्ता दिलीप गोराई के बयान पर बहन के ससुर अवनिकांत पाल, देवर संदीप पाल, उनकी पत्नी प्रीति पाल और साला के खिलाफ मारपीट व जानलेवा हमला का केस दर्ज किया गया है. जबकि दूसरी ओर, संदीप पाल की पत्नी प्रीति पाल ने दिलीप गोराई, दीप पाल, चित्तू पाल, यशोदा पाल और राजू पाल के खिलाफ मारपीट व छेड़खानी का केस दर्ज करायी है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

