बिष्टुपुर पोस्टल पार्क में भी होगा आयोजन, खेलकूद का रहेगा कार्यक्रम
Jamshedpur News :
टाटा समूह के संस्थापक जमशेदजी नसरवानजी टाटा की जयंती के अवसर पर 3 मार्च को टाटा स्टील के मेन गेट पर मुख्य समारोह आयोजित किया जायेगा. इस मौके पर टाटा समूह और टाटा स्टील से जुड़ी कंपनियों और विभागों के प्रतिनिधि संस्थापक को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. समारोह के दौरान विभिन्न प्लांटों और कंपनियों की झांकियां भी प्रस्तुत की जायेंगी. हर साल की तरह इस बार भी संस्थापक दिवस के माध्यम से टाटा समूह और टाटा स्टील नई ऊर्जा और संकल्प के साथ आगे बढ़ने का संदेश देंगे. कार्यक्रम में टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन, टाटा समूह और टाटा स्टील के वरीय अधिकारियों की मौजूदगी रहेगी. मेन गेट पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद चेयरमैन चंद्रशेखरन बिष्टुपुर पोस्टल पार्क पहुंचेंगे, जहां विभिन्न समाजों और सामाजिक संगठनों की ओर से भी संस्थापक को श्रद्धांजलि दी जायेगी. इस बार पोस्टल पार्क क्षेत्र में परेड का आयोजन नहीं होगा और न ही सड़क जाम की स्थिति बनेगी. यहां खेलकूद से जुड़े कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.रात्रि भोज पर बुलाये गये चुनिंदा पदाधिकारी
टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन अपने प्रवास के दौरान डायरेक्टर्स बंगला में ठहरेंगे. यहां वे टाटा स्टील, टाटा मोटर्स समेत टाटा समूह की अन्य कंपनियों के वरीय अधिकारियों से मुलाकात करेंगे. संस्थापक दिवस के अवसर पर चेयरमैन की ओर से विशेष रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया है, जिसमें चुनिंदा पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है