jamshedpur news :
जुगसलाई नगर परिषद की ओर से एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआइ) दिखाने वाला डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया है, जो कई वर्षों से बंद था. लेकिन, गुरुवार की रात को इसको चालू किया गया, तो यह दिसंबर का एक्यूआइ लेवल दिखाने लगा. बाद में सुबह में इसको फिर से बंद कर दिया गया. गौरतलब है कि शहर के एक्यूआइ लेवल को दिखाने के लिए जुगसलाई के कुंवर सिंह चौक पर एक इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले बोर्ड लगाया गया था, जो खराब हो गया. जबकि मानगो गोलचक्कर और डिमना चौक पर भी अलग-अलग बोर्ड लगा है, जो बंद ही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

