jamshedpur news :
झारखंड बिजली वितरण निगम की ओर से शनिवार को बिजली चोरी के खिलाफ 790 घरों में छापेमारी कर 12.67 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. वहीं, इस संबंध में 78 लोगों के खिलाफ अलग-अलग थाना में मामला दर्ज कराया गया. जमशेदपुर सर्किल में 404 और चाईबासा सर्किल में 386 घरों में छापेमारी की गयी. जमशेदपुर सर्किल में 9.81 लाख रुपये और चाईबासा सर्किल में 2.85 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया. जमशेदपुर में 45 और चाईबासा सर्किल में 33 लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी गयी. वहीं, मानगो विद्युत प्रमंडल में 90, जमशेदपुर विद्युत प्रमंडल में 75, आदित्यपुर में 107 और घाटशिला में 132 घरों में छापेमारी हुई. उधर, चाईबासा में 191, चक्रधरपुर में 57 और सरायकेला में 138 घरों में छापेमारी गयी. जेबीवीएनएल के महाप्रबंधक अजीत कुमार ने बताया कि बिजली चोरी के खिलाफ लगातार छापेमारी जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

