कोल्हान के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थान के विद्यार्थियों ने शिक्षा, करियर एवं प्लेसमेंट की ली जानकारी
Jamshedpur News :
विजुअल मिथ्स की ओर से शहर के एक होटल में पहली बार आयोजित ‘रेडिएंट झारखंड’ प्रदर्शनी के दूसरे दिन शुक्रवार को कोल्हान के अलग-अलग क्षेत्रों से काफी संख्या में लोग प्रदर्शनी देखने पहुंचे. इसमें ज्यादातर युवा शामिल रहे. दूसरे दिन कोल्हान के अलग-अलग शैक्षणिक संस्थानों से आए विद्यार्थियों ने वहां लगाये गये एक-एक स्टॉल का दौरा किया तथा ज्ञानवर्धक, करियर एवं प्लेसमेंट से जुड़ी जानकारियां प्राप्त की. प्रदर्शनी में सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थानों के 30 से ज्यादा स्टॉल लगाये गये हैं. जहां लोग जाकर केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं. प्रत्येक स्टॉल पर एक्सपर्ट्स उन्हें विभाग की गतिविधियों की जानकारी दे रहे हैं. इस दौरान विभाग से जुड़ी जानकारी के लिए लोगों को निःशुल्क पंपलेट्स, लिफलेट्स एवं कॉफी टेबल बुक भी दिये जा रहे हैं. प्रदर्शनी में छात्रों की ज्यादा भीड़ भारतीय भू-वैज्ञानिक सर्वेक्षण के स्टॉल (जीएसआई), सीएसआइआर राष्ट्रीय धातुकर्म प्रयोगशाला (एनएमएल) के स्टॉल, भारतीय रिजर्व बैंक के स्टॉल, केंद्रीय खनन और ईंधन अनुसंधान संस्थान के स्टॉल पर देखी गयी. जीएसआई के स्टॉल पर झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में मिलने वाले मिनरल्स (खनिज) प्रदर्शित किये गये हैं. युवाओं की विशेष जिज्ञासा लाखों वर्ष पहले के डायनासोर के अंडे और पांच लाख वर्ष पुराने मानव जाति के मस्तिष्क के अवशेष की जानकारी प्राप्त करने में रही. इसी तरह सीएसआइआर एनएमएल के स्टॉल पर अनुसंधान से जुड़ी जानकारी दी गयी. प्रदर्शनी में आये अधिकांश युवाओं ने आधार (यूआईडी) के स्टॉल पर जाकर अपना बायोमीट्रिक अपडेट्स कराया. समापन आज, सांसद, विधायक व प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे मौजूदतीन दिवसीय प्रदर्शनी का 22 फरवरी शनिवार को समापन हो जाएगा. समापन समारोह में अतिथि के रूप में जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, स्थानीय विधायक तथा कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे. विजुअल मिथ्स की नीतू पाल गुप्ता ने बताया कि प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विभाग के पदाधिकारियों के अलावे विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा. साथ ही अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है