Jamshedpur News :
इस बदलती जीवनशैली, व्यायाम नहीं करने के कारण लोगों में घुटने व कंधे में दर्द की समस्या तेजी से बढ़ रही है. उक्त बातें सोमवार को रेड क्रॉस भवन में पत्रकारों से बात करते हुए डॉ अभय हर्ष ने कही. उन्होंने कहा कि लोग सुबह टहलने या दौड़ने जाते हैं तो लोगों को बेहतर क्वालिटी के जूते पहनना चाहिए. जूता ठीक नहीं होने के कारण लोगों के घुटने, कमर में परेशानी हो सकती है. डॉ हर्ष ने कहा कि दर्द के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अर्थराइटिस का समय पर इलाज नहीं होना, चोट लगना इसका मुख्य कारण है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर वासियों को अब घुटना, कूल्हों के प्रत्यारोपण के लिए दूसरे शहर नहीं जाना पड़ेगा. इस ऑपरेशन में रोबोटिक के साथ एआई तकनीक का भी उपयोग किया जा रहा है, जो मरीजों की सुविधाजनक ढंग से घुटना, कूल्हा प्रत्यारोपण में कारगर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है