9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : सौंदर्य और स्वास्थ्य उद्योग में भी बनाया जा सकता है करियर : डॉ स्वाति सोरेन

Jamshedpur News : कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है. जरूरत है अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार करियर का चयन करने की. वर्तमान समय में लोगों के रहन-सहन के स्तर का विकास हो रहा है.

जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज में करियर के अवसरों पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन

Jamshedpur News :

कोई भी कार्य छोटा नहीं होता है. जरूरत है अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार करियर का चयन करने की. वर्तमान समय में लोगों के रहन-सहन के स्तर का विकास हो रहा है. लोग अपने सौंदर्य को लेकर काफी जागरूक हो रहे हैं. जिस वजह से सौंदर्य और स्वास्थ्य उद्योग का बिजनेस साइज बढ़ रहा है. इस उद्योग से जुड़ कर भी करियर बनाया जा सकता है. आने वाले दिनों में यह सेगमेंट और अधिक विकास करेगा. उक्त बातें जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज की महिला सेल की समन्वयक डॉ. स्वाति सोरेन ने कही. गुरुवार को कॉलेज परिसर में महिला सेल और आइक्यूएसी के सौजन्य से सौंदर्य और स्वास्थ्य उद्योग में करियर के अवसरों पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें ग्रूमिंग के महत्व पर भी सत्र लिये गये. लैक्मे एकेडमी द्वारा आयोजित इस सेमिनार में खास तौर पर रिसोर्स पर्सन के रूप में कोलकाता से एरिया सेल्स हेड अनन्या बरुआ उपस्थित थीं. महिला सेल की समन्वयक डॉ. स्वाति सोरेन ने सत्र का संचालन किया और प्रिंसिपल डॉ. अमर सिंह ने स्वागत भाषण दिया.

कई लोगों की बदल रही जिंदगी

लैक्मे एकेडमी की काउंसलर ऐश्वर्या ने बताया कि इस क्षेत्र को अपनाकर कई लोगों की जिंदगी बदल रही है. लोग ना सिर्फ इससे रोजगार कर रहे हैं, बल्कि दूसरों को रोजगार भी दे रहे हैं. सेमिनार में आईक्यूएसी की समन्वयक डॉ. नीता सिन्हा, प्रोफेसर ब्रजेश कुमार, डॉ प्रभात कुमार सिंह, डॉ. अशोक कुमार रवानी, डॉ. अंतरा कुमारी, डॉ रणविजय कुमार, डॉ. किरण दुबे, डॉ. दुर्गा तामसोय, डॉ. संगीता कुमारी, डॉ. अनुपम, डॉ. अनीता, डॉ. रुचिका, डॉ. शोभा, डॉ. प्रियंका, डॉ. पूनम, डॉ. पियाली और स्वाति आनंद उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel