Aaj Ka Meen Rashifal 27 December 2025: आज 27 दिसंबर 2025 दिन शनिवार है. पंचांग के अनुसार आज पौष मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि दिन में 1 बजकर 9 मिनट तक रहेगी. इसके उपरांत अष्टमी तिथि का प्रारंभ होगा . ग्रहों के राजा सूर्य के साथ मंगल और शुक्र अस्त होकर धनु राशि में मौजूद है. वही शनि चंद्रमा के साथ मीन राशि में रहेंगे. बुध वृश्चिक राशि में होंगे, तथा देवगुरु बृहस्पति वक्री होकर मिथुन राशि में चले गए हैं. केतु सिंह राशि में तथा राहु कुंभ राशि में विराजमान रहेंगे. आइए जानते हैं, ज्योतिषाचार्य वाणी अग्रवाल से कैसा रहेगा आपके लिए आज का दिन शनिवार.
Meen Aaj ka Rashifal मीन आज का राशिफल
मीन राशि वालों के लिए आज का दिन बदलावों, भावनात्मक संतुलन और राहत देने वाला रहेगा. भावनात्मक और रचनात्मक ऊर्जा अधिक रहेगी. जिससे मन सकारात्मक रहेगा. किसी पुरानी चिंता का समाधान होने से आप राहत की सांस लेंगे. परिवार के साथ समय बिताने से मन को सुकून मिलेगा.
करियर- करियर के क्षेत्र में आज रचनात्मक सोच से लाभ होगा. कला, लेखन, संगीत या क्रिएटिव क्षेत्र से जुड़े लोगों को सफलता मिल सकती है. नौकरी और व्यवसाय में परिस्थितियां धीरे-धीरे आपके पक्ष में होंगी. बिना सोचे-समझे निवेश या जल्दबाजी में लिए गए फैसलों से बचें.
धन और वित्त- आर्थिक स्थिति में सुधार के संकेत हैं. रुका हुआ धन या कोई खोई वस्तु आज मिल सकती है. जिससे खुशी होगी. घरेलू जरूरतों की खरीदारी पर खर्च संभव है, लेकिन बजट संतुलित रखें.
प्रेम और संबंध- प्रेम जीवन में भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेंगी. प्रेमी के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा. साथी से अनबन से बचें और संवाद बनाए रखें. संतान के साथ मनोरंजक समय बीतेगा. ससुराल पक्ष से सहयोग भी प्राप्त होगा.
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है. पाचन कमजोर रह सकता है, इसलिए हल्का और सुपाच्य भोजन करें. दिनचर्या संतुलित रखें.
आध्यात्मिक पक्ष- धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. किसी धार्मिक कार्यक्रम या मंदिर दर्शन का योग बन सकता है. दान-पुण्य से मन को शांति मिलेगी.
आज के उपाय- बजरंगबाण का पाठ करें और लाल चंदन से तिलक करें.
आज का संदेश- धैर्य, भावनात्मक संतुलन और सही निर्णय आज आपको राहत, खुशी और ईश्वरीय कृपा दिलाएंगे.
शुभ समय- सुबह 9 से 11 बजे तक
शुभ रंग- पीला
शुभ अंक- 2
वाणी अग्रवाल
ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ
Mo- 9431002995

