पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मंत्री एपी सिंह करेंगे बिहार दिवस समारोह को संबोधित
Jamshedpur News :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक भारत, श्रेष्ठ भारत ” और “वसुधैव कुटुंबकम ” के संकल्प को साकार करने के लिए भाजपा देशभर के 75 जिलों में बिहार दिवस के अवसर पर ”स्नेह मिलन समारोह” का आयोजन कर रही है. इसी कड़ी में जमशेदपुर भाजपा द्वारा गुरुवार को शाम चार बजे बिष्टुपुर स्थित माइकल जॉन ऑडिटोरियम में भव्य ”स्नेह मिलन समारोह” आयोजित किया जायेगा. समारोह में बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और आरा के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह मुख्य अतिथि होंगे, जबकि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, बिहार विधान परिषद सदस्य बबलू गुप्ता सहित अन्य वरिष्ठ नेता विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे.साझा विरासत का उत्सव और प्रेरणादायी व्यक्तित्वों का होगा सम्मान
समारोह में बिहार और झारखंड की साझा सांस्कृतिक विरासत, रीति-रिवाजों और परंपराओं का उत्सव मनाया जायेगा. प्रवासी बिहारी समाज के लोगों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम में प्रेरणादायी व्यक्तित्वों को सम्मानित किया जायेगा. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से दोनों राज्यों की कला और परंपराओं की झलक पेश की जायेगी.सहभोज का भी होगा आयोजन
समारोह के अंत में सहभोज का आयोजन होगा, जिसमें बिहार और झारखंड के पारंपरिक व्यंजनों का लुत्फ उठाया जा सकेगा. कार्यक्रम की जानकारी भाजपा महानगर अध्यक्ष सुधांशु ओझा, प्रदेश सह संयोजक शैलेंद्र सिंह, महामंत्री संजीव सिंह, जिला संयोजक विजय तिवारी और मीडिया प्रभारी प्रेम झा ने दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है