15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : बिरसानगर : ठेकेदार के कार्यालय में घुसकर 10 लाख की लूट, हथियार लहराते भागे बदमाश

बिरसानगर जोन नंबर-11 केनरा बैंक के पास सावित्री कॉम्प्लेक्स में स्थित ठेका कंपनी एसबीईपीएल के कार्यालय में घुसकर तीन बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये.

एक बाइक पर सवार थे तीन बदमाश, अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी में कैद

एक घंटा कार्यालय के बाहर किया इंतजार, कंपनी निदेशक के कार्यालय से निकलते ही वारदात को दिया अंजाम

Jamshedpur News :

बिरसानगर जोन नंबर-11 केनरा बैंक के पास सावित्री कॉम्प्लेक्स में स्थित ठेका कंपनी एसबीईपीएल के कार्यालय में घुसकर तीन बदमाशों ने पिस्तौल का भय दिखाकर 10 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. बदमाशों का पीछा करने पर कंपनी के डायरेक्टर पंकज कुमार सिंह पर बदमाशों ने गोली चलायी, जिसमें वह बाल-बाल बच गये. पूरी घटना दिन के करीब 2 बजे की है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बदमाश वारदात से पहले करीब एक घंटे तक कार्यालय के बाहर बाइक खड़ी कर खड़े थे. वे कंपनी के डायरेक्टर अमरेश कुमार सिंह के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे थे. जैसे ही अमरेश सिंह अपने दो साथियों के साथ कार्यालय से चाय पीने निकले, बदमाशों ने मौका पाकर अंदर घुसकर लूट की घटना को अंजाम दे दिया.

पिस्तौल सटाकर महिला कर्मचारी से मांगे रुपये

कंपनी की महिला कर्मचारी रूपा दास ने बताया कि जब लुटेरे ऑफिस में घुसे, वह मोबाइल पर सोशल मीडिया देख रही थीं. अचानक एक युवक उनके पास आया और पिस्तौल दिखाते हुए मुंह दबा दिया. कुछ ही सेकंड में दो और युवक अंदर आ गये. उन्होंने डायरेक्टर के भाई पंकज कुमार सिंह के पास जाकर पिस्तौल तान दी और धमकाया कि अगर आवाज की तो गोली मार देंगे. इसके बाद उन्होंने काउंटर में रखे लिफाफे में बंद 10 लाख रुपये उठा लिये और भाग निकले.

रूपा दास ने बताया कि घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को कुछ समझने का मौका ही नहीं मिला. लुटेरे बिना चेहरा ढंके थे और ऐसा लग रहा था कि उन्हें ऑफिस की पूरी जानकारी थी कि रुपये कहां रखे हैं, कौन कहां बैठता है, सब पता था.

गोली चलाकर भागे, डायरेक्टर बाल-बाल बचे

वारदात के दौरान जब पंकज सिंह ने बदमाशों का पीछा किया, तो अपराधियों ने फायरिंग कर दी. गोली उनके बिल्कुल पास से गुजरी, लेकिन वे सुरक्षित बच गये. इसके बाद बदमाश हाथों में पिस्तौल लहराते हुए बाइक से टेल्को कॉलोनी की ओर भाग निकले. अचानक हुई फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी.

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले

सूचना मिलते ही डीएसपी सिटी सुनील चौधरी, प्रशिक्षु डीएसपी सनी वर्धन, अकरम रजा समेत टेल्को और बिरसानगर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. फुटेज में तीनों बदमाशों की तस्वीर साफ दिखायी दे रही है. पुलिस फुटेज में मिली तस्वीर के आधार पर छापेमारी में जुट गयी है.

लूटपाट की घटना में किसी अपने के शामिल होने का संदेह

कंपनी के डायरेक्टर अमरेश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन पहले ही उन्होंने बैंक से 10 लाख रुपये निकाले थे, जो सोमवार को कर्मचारियों के वेतन के लिए रखे गये थे. उन्होंने कहा कि हमारे ऑफिस की अंदरूनी जानकारी अपराधियों को थी. वे जानते थे कि रुपये कब और कहां रखे हैं. यहां तक कि उन्हें यह भी पता था कि ऑफिस का सीसीटीवी कैमरा कई दिनों से खराब है. शायद इसीलिए उन्होंने चेहरा भी नहीं ढंका था. उन्होंने यह भी बताया कि आम तौर पर कर्मचारियों का वेतन हर महीने की 10 या 11 तारीख को दिया जाता है. सोमवार को भी उसी क्रम में पैसे लाये गये थे. अमरेश का कहना है कि अपराधियों के आत्मविश्वास और योजना को देखकर लगता है कि किसी अपने की इसमें संलिप्तता है.

इलाके में दहशत, सुरक्षा पर उठे सवाल

दिनदहाड़े हुई इस लूट से बिरसानगर इलाके में दहशत फैल गयी है. स्थानीय लोगों ने पुलिस गश्त बढ़ाने और व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है. वहीं, पुलिस ने आसपास के सभी व्यावसायिक परिसरों को अपने-अपने सीसीटीवी कैमरे दुरुस्त रखने की हिदायत दी है.

वर्जन….

बाइक सवार तीन बदमाश ने ठेका कंपनी के कार्यालय में घुसकर 10 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया है. हमलावरों ने एक राउंड फायरिंग भी की है. बदमाशों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

सुनील चौधरी, डीएसपी (सिटी), जमशेदपुरB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel