सुबह बेटी को स्कूल पहुंचाकर लौटने के बाद बाथरूम गये, जहां बेहोश मिले
Jamshedpur News :
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत एग्रिको मेन रोड क्वार्टर नंबर एल6-16 में रहने वाले सुजीत कुमार सिंह मंगलवार की सुबह बाथरूम में बेहोशी की हालत में मिले. आनन-फानन में घरवाले उन्हें टीएमएच ले गये, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस संबंध में सुजीत की पत्नी पूजा कुमारी ने पुलिस को बताया कि सुजीत कुमार सिंह मंगलवार की सुबह बेटी को स्कूल पहुंचाने गये थे. लौटने के बाद वह बाथरूम गये. काफी देर तक जब बाथरूम से बाहर नहीं आये, तो आवाज लगायी, मगर अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी. संदेह होने पर किसी तरह दरवाजा खोला, तो देखा वह बाथरूम में गिरे थे. पूजा कुमारी ने पति की मौत के लिए किसी को जिम्मेवार नहीं ठहरायी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

